Jaunpur News : ​कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम: डा. दूबे

मड़ियाहूं, जौनपुर। आशाराम तिवारी कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से परिवार व समाजसेवा के लिए खुद को समर्पित किया। उक्त बातें डा. पीपी दुबे ने उनके गृह निवास पचोखर में आयोजित तृतीय पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के बाद कहा। इस दौरान उनके बड़े पुत्र डॉ संतोष तिवारी मंडल अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक संघ ने भी व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ विमल नयन पांडेय दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा कि पुत्रों द्वारा पिता को याद करना बहुत ही सौभाग्य की बात है।
इस दौरान देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने निर्गुण गीत के माध्यम से  सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, अरविन्द सिंह, एडीओ कृष्ण कुमार मिश्रा, डॉ महेंद्र त्रिपाठी, डॉ राजेश त्रिपाठी, डॉ प्रमोद सिंह, संतोष उपाध्याय, मनोज तिवारी प्रबंधक, डॉ सचिन तिवारी, डॉ नन्दलाल यादव, राजेश मिश्रा, रमेश मिश्रा सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभूषण पांडेय ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post