Jaunpur News : ​कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर खुलेआम बिक रहा मांस

सुजानगंज, जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार एकतरफ जहां कांवड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था कर रही है तथा कांवड़ियों के मार्ग पर खुलेआम मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश जारी की है, वहीं दूसरी तरफ सुजानगंज में खुलेआम कांवड़ियों के मार्ग पर मांस बिक रहा है तथा प्रशासन बस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। वहीं जितनी भी दुकानें सुजानगंज में इस समय खुले में मांस बेच रही है, उनमें से अधिकांश दुकानों के पास लाइसेंस भी नहीं है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बेलवार रोड स्थित चिरैया मोड़ पर खुलेआम मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद, श्री गौरीशंकर धाम समिति के सचिव सुधीर त्रिपाठी तथा कई निजी विद्यालयों के प्रबंधक सहित क्षेत्र के तमाम लोग पूर्व में ही प्रशासन को शिकायत पत्र दिए परन्तु परिणाम वहीं ढांक के तीन पात। वहीं सावन में कांवड़ियों के मार्ग पर खुलेआम मांस बिक्री को देखकर विश्व हिंदू परिषद मछलीशहर के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से खुलेआम मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से मांग उठाया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि जितने लोग बगैर लाइसेंस के खुले में मांस बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post