शाहगज, जौनपुर। अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शाहगंज पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज की पुलिस टीम ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दो व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में अतुल रंजन पुत्र कैलाश प्रकाश यादव निवासी सुरिस (बरदहिया बाजार) थाना शाहगंज एवं सुभाष पांडेय पुत्र प्रेम नारायण पांडेय निवासी राजापुर सहावे थाना शाहगंज हैं। इन दोनों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शिवानंद, उपनिरीक्षक राम विचार आदि शामिल रहे।
Jaunpur News : शान्ति भंग में शाहगंज पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment