जौनपुर। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर उसे अविलम्ब लागू किया जाना चाहिये जिसके सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनकी प्रतिनिधि को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन) के प्रदेश संरक्षक रामप्रीति मिश्र 'फलहारी महराज' ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर अब तक 78 वर्ष में प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। खाद्यान्न अनुपलब्धता से लेकर आत्मनिर्भरता एवं नियात तक, बांध से लेकर चांद तक विकास की लम्बी यात्रा हमने तय किया है परन्तु आज भारत की यह एक बड़ी समस्या जो विकराल रूप धारण किये हुए है, वह जनसंख्या है। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से आग्रह है कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या अनुपात संतुलन बनाये रखने तथा इस विस्फोट को रोकने के लिये अपनी ओर से पहल करते हुये मंत्रिमण्डल समूह में आवश्यक है कि जनसख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारम्भ हो। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधांशु विश्वकर्मा के साथ अरविन्द गुप्ता, अरुण केसरी, बालकिशन साहू, वीर बहादुर सिंह, कृष्णकान्त साहू, प्रदीप तिवारी, प्रतिभा सिंह, अजय पाण्डेय, नवीन मोदनवाल, आजाद शुक्ला, समिक पाण्डेय, अखण्ड सिंह, संजय शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News : जनसंख्या विस्फोट से भारत के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से कैसे मिले निजात?: फलाहारी महराज
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق