सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दीपकपुर निवासी रामकुमार गौतम की पुत्री काजल गौतम पिछले 18 पिछले महीने बिना बताये घर से लापता है। इसके बाद पिता द्वारा थाने में काजल गौतम के लापता होने की सूचना दी गयी। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा मुकदमा दर्ज कर काजल की काफी खोजबीन की गयी परन्तु लड़की का कहीं अता-पता नहीं चला।
Jaunpur News : लापता लड़की का नहीं चल रहा पता, परिवार ने लगायी गुहार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق