Jaunpur News : ​जिला अस्पताल में डाक्टर—फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण

जौनपुर। सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ने जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर, फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में फीता काटकर किया। लोकार्पण के पश्चात उन्होंने कहा कि आम जनमानस को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके यह शासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में 20 लाख की लागत से डाक्टर, फार्मसिस्ट ड्यूटी कक्ष का लोकार्पण किया गया है जिससे चिकित्सकीय सुविधा देने में चिकित्सकों को आसानी होगी तथा चिकित्सकीय व्यवस्था में भी सुधार होगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सदस्य विधान परिषद द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सकों के बैठने के लिए नियत स्थान की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए अपने निधि से 20 लाख रुपए देकर जीर्णोद्धार एवं निर्माण कराया गया है जिसके बनने से इमरजेंसी के दौरान भी चिकित्सकों को यहां पर नियमित रूप से बैठने की सुविधा मिल सकेगी और किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में भी चिकित्सक द्वारा बेहतर सुविधा प्रदान करना आसान हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने सदस्य विधान परिषद का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकीय सुविधाओं के संदर्भ में इस प्रकार की, जहां कहीं भी कमियां व्याप्त हैं, जिला प्रशासन को इससे अवगत करायें तथा जो भी मरीज आते हैं, उनको बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post