जौनपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र संदीप कुमार ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत में दर्जी एवं हलवाई ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट 25 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों का स्कोर कार्ड के आधार पर चयन किया जाना है। उन्होंने समस्त आवेदकों को अवगत कराया जाता है कि अपने वास्तविक अभिलेख (शैक्षिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जौनपुर में 28 जुलाई को समय प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Jaunpur News : 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आवेदन आमंत्रित
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment