Jaunpur News : ​स्कूल चलो अभियान को लेकर बच्चों ने निकाली रैली

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के बगल में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर विकास खण्ड धर्मापुर में मंगलवार की सुबह अध्यापिका संग स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। वहीं बच्चे हाथ में स्कूल चलो अभियान का के बैनर तले अपने अपने हाथों में जागरूकता अभियान का स्लोगन लेकर समस्त स्टाफ के साथ आगे बढ़ रहे थे। रैली के दौरान प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव ने आस—पास क्षेत्र के लोगों को बच्चों के लिये शिक्षा हेतु जागरूक करके बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रोत्साहन कर स्कूल भेजने की अपील किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा से शिक्षित समाज का निर्माण होता है। अपने बच्चों जो जरूर स्कूल भेजें। स्कूल से ही बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान को लेकर गाजे—बाजे के साथ आकर्षक रैली निकाली गयी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ममता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक रश्मि वर्मा, अंकिता उपाध्याय, अंशुजा राय, शिखा मौर्य सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post