बयालसी महाविद्यालय में नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ। Sanchar Setu



जौनपुर (जलालपुर) बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ अत्यंत गरिमामयी वातावरण में हुआ। इस शुभारंभ का आरंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजन-अर्चन एवं संस्थापक स्व. ठाकुर समर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, जिससे परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नव सत्र के प्रति प्रेरित करते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का ध्येय न केवल अकादमिक उन्नयन है, अपितु सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना भी है। सत्र के प्रथम कार्यदिवस में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, डॉ. जगत नारायण सिंह, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार, शफ़ीउल्लाह अंसारी, प्रकाश चन्द्र कसेरा, प्रदीप कुमार यादव, डॉ. उज्ज्वल सिंह,  हिमांशु कुमार, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद यादव,  श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. सी.वी. त्रिपाठी, डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र, डॉ. सीमा सिंह, शिवांगी सिंह,  सोमारूराम प्रजापति, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह एवं डॉ. जय सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण जैसे श्री अजय कुमार सिंह,  प्रमय कुमार सिंह,  प्रतिभा सिंह, डॉ. नीलम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, विनय कुमार शर्मा,  बफाती अली,  शिवसहारे,  युधिष्ठिर कुमार एवं  सुमारू राम ने भी अपने सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post