Jaunpur News : गोल्ड स्टार मार्निंग वॉकिंग एसोसिएशन जौनपुर को मिला नया अध्यक्ष

जौनपुर। गोल्ड स्टार मॉर्निंग वॉकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर गणेश प्रसाद मौर्य को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। गत दिवस हुए चुनाव में उन्हें संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया तथा रविवार को विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण अकबर आदमपुर में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पूर्व अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बीते 22 वर्षों तक संगठन का सफल नेतृत्व किया और संस्था को अनुशासन, स्वास्थ्य और सामाजिक सौहार्द के पथ पर अग्रसर किया। उनके मार्गदर्शन में संस्था ने जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।
नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश प्रसाद मौर्य का स्वागत संस्था के वरिष्ठ सदस्यों उदय नारायण सिंह शाक्य, शैलेंद्र पाल, संजय यादव, डी.के. गुप्ता, रमेश चंद्र मौर्य, हरिराम मौर्य सहित अन्य सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ और गुलपोशी करके किया गया। कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान गणेश प्रसाद मौर्य ने कहा "मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि संस्था की गरिमा और उद्देश्य को और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।" संगठन के इस सशक्त रूपांतरण को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहते हुये नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामना दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post