महराजगंज, जौनपुर। दीवानी न्यायालय द्वारा स्थगनादेश पारित करने के बाद भी दबंगों द्वारा स्थगन वाली जमीन पर शौचालय जबरदस्ती बनाया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्रामसभा लोहरियांव में राम अवध बनाम राधेश्याम द्वारा 2015 दीवानी न्यायालय में बंटवारे का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा संख्या 169 में 2019 में स्थगनादेश पारित हुआ जिसमें उभय पक्ष को भी मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित हुआ लेकिन विपक्षी फूलचन्द पुत्र राम अवध लालचन्द द्वारा जबरदस्ती शौचालय बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ित संजय मौर्य पुत्र राधेश्याम ने पुलिस अधीक्षक से किया। न्याय की गुहार लगाते हुये थानाध्यक्ष महराजगंज पर कोई कार्यवाही न करने और विपक्षी से मिले होने का आरोप लगाया। पीड़ित द्वारा इसके खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Jaunpur News : स्थगनादेश वाले जमीन पर शौचालय बनाने का आरोप, लगी न्याय की गुहार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment