आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूम में रामपुर और मछलीशहर चयनित
जौनपुर। शासन के निर्देश पर जनपद में आकांक्षा हाट कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आकांक्षा हाट सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूम में रामपुर और मछलीशहर चिन्हित किया गया है। आज का कार्यक्रम किसानों को समर्पित हैं। किसान भाई अन्नदाता होने के साथ साथ औद्योगिक गतिविधियों को केन्द्र बिन्दु होते है। कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था में कृषकों का योगदान सर्वोपरि है। उन्होने उपस्थित सभी लोगो से अपील किया कि अधिक से अधिक जैविक खेती करते हुए अपनी फसलों का उत्पादन करे। जिलाधिकारी ने किसानों को फल, फूल, सब्जी की खेती और पशुपालन करने पर जोर दिया।
उप निदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय ने बताया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड मछलीशहर में 58 हजार 01 सौ 17 किसानो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, 1475 किसानों का मृदा परीक्षण और शासन के द्वारा निर्धारित 02 एफपीओ के लक्ष्य के सापेक्ष 04 एफपीओ बनाये गये है।
आकांक्षात्मक विकास खण्ड रामपुर में 45 हजार 2 सौ 65 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, 1475 किसानों का मृदा परीक्षण और शासन के द्वारा निर्धारित 02 एफपीओ के लक्ष्य के सापेक्ष 06 एफपीओ बनाये गये है, जो कृषि एवं संबंध के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक डा सुरेश कन्नौजिया ने विस्तार से डीएसआर (डायरेक्ट सीडेड राइस) विधि से धान की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दी ।
डिप्टी पीडी आत्मा डा रमेश चन्द्र यादव ने किसानों को कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Post a Comment