Jaunpur News : चकबन्दी विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुये डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के सरैया गांव के लगभग 40 की संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम डॉ दिनेश चंद को सामूहिक रूप से लिखित शिकायत पत्र देते हुए चकबंदी विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग करते हुए डीएम को शिकायत पत्र सौंपा।
देखा गयाकि उक्त गांव के लगभग 40 ग्रामीण गांव के मनीष राय के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर डीएम कार्यालय सुबह साढ़े 11बजे पहुंचे। डीएम डॉ दिनेश चंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को ग्रामीणों के सामने भेजा। ग्रामीणों ने डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को सामूहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि बंदोबस्त अधिकारी पवन सिंधू, लेखपाल धर्मेंद्र सिंह एवं सीओ चकबंदी किरतापुर रामजी शुक्ला द्वारा फार्म 35 में चकों लंबाई चौड़ाई का प्रमाण पत्र नही दिया गया है। आरोप लगाया कि पीडब्लूडी के लिए आरक्षित भूमि पर भी सीओ चकबंदी किरतापुर और लेखपाल ने मिलकर निर्माण कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस समय गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिसमें लेखपाल धर्मेंद्र सिंह, सीओ चकबंदी रामजी शुक्ला ने गांव के दो-तीन व्यक्तियों के सह पर चकबंदी प्रक्रिया में 50 से ज्यादा काश्तकारों के साथ मनमानी करते हुए गलत आवंटन कर दिया है। विरोध करने पर चकों को दूर कर देने की बात की जाती है।
चकबंदी विभाग के रवैये से तंग आकर 40 की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने सरैयां गांव में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की मांग की। डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी काश्तकार के साथ कुछ गलत नही होने दिया जाएगा। शिकायत करने वाले ग्रामीण रवि कुमार, महेंद्र यादव, जंग बहादुर, विनोद राय, सर्वेश गिरी, लालजी, धर्मराज, रामबली, बंशराज, विद्या सागर, दिनेश कुमार, गणेश यादव सहित 40 ग्रामीण मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post