मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में लड़की की मां ने कोतवाली में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। छात्रा की मां ने कोतवाली में शनिवार को तहरीर देकर बताया कि उनकी 14 वर्षीया पुत्री जो कक्षा 8 की छात्रा है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे दवा लेने के लिए उसके साथ बाजार गई थी। बाजार में पहले से ही बाइक लेकर कुलदीप उर्फ पांडा पुत्र बच्चन ग्राम सेमरिया थाना पवारा खड़ा था। लड़की को गाड़ी पर बैठाकर भाग गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक कुलदीप उर्फ पांडा निवासी सेमरिया थाना पवारा के विरुद्ध अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
Jaunpur News : लड़की को भगा ले जाने का लगा आरोप
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق