मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय थानांतर्गत बांसदेव पट्टी मुख्य मार्ग ब्लॉक संसाधन केंद्र के निकट सड़क पर खुलेआम जुआ खेला जाता है। हो हल्ला होने से अगल—बगल के लोगों को काफी परेशानी होती है जिसकी कई बार सूचना मडियाहूं पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय लोगों की मानें तो ब्लॉक, संसाधन केंद्र तक आने जाने वाले महिला—पुरुष को बहुत परेशानी होती है। उसमें कुछ शोहदों के कारण कोई भी वहां आना नहीं चाहता है। इस पर मड़ियाहूं पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेकर न्यायोचित कार्यवाही किया जाय जो जनहित में है।
Jaunpur News : सड़क पर खुलेआम खेला जा रहा जुआ, लोग परेशान
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment