Jaunpur News : ​टाटा मैजिक से साइकिल सवार दादा—पोता गम्भीर रूप से घायल

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शुक्रवार की शाम जौनपुर—शाहगंज लुंबिनी मार्ग पर सिद्दीकपुर आईटीआई के पास एक वृद्ध व्यक्ति अपने पोते के साथ किसी काम से आई टी आई की तरफ जा रहा था कि टाटा मैजिक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दिए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेज दिए और जांच पड़ताल में जुड़ गई।
बता दें कि पतहना गांव निवासी अंगनू प्रजापति 60 वर्ष पुत्र लक्ष्मण प्रजापति अपने पोते शिवम प्रजापति के साथ आईटीआई सिद्दीकपुर की तरफ किसी काम से जा रहे थे कि टाटा मैजिक सिद्दीकपुर चौराहा पर से कावरिया बोल बमं को पहुंचाकर अपने घर जा रहा थे। साइकिल सवार दादा—पोता को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे डीजे लदी पलट गई जिससे साइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेज दिया। साथ ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post