Jaunpur News : ​भूजल सप्ताह को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह मनाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने बताया कि 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जाना है। इस वर्ष इसकी थीम है "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित"। जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट के दृष्टिगत जनसामान्य में इसके संचयन, संरक्षण तथा विवेक युक्त उपयोग व विकास तथा संतुलित दोहन के प्रति अधिक से अधिक जनजागरूकता की दृष्टि से प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि इसके लिए भूजल जन जागरूकता अभियान चलाया जाय जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, तहसील, विकास खंड स्तर पर भी होना चाहिए। इस अभियान में लोगों को व्यक्तिगत रूप से एक-एक बूंद जल के संरक्षण हेतु सहभागिता सुनिश्चित कराई जाय। पौधरोपण का वर्षा जल के संचयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधरोपण अवश्य करें।
इसी क्रम में उन्होंने जल संरक्षण हेतु उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड, नलकूप खण्ड, भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم