Jaunpur News : पत्रकार की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान

खेतासराय, जौनपुर। सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात-दिन मेहनत भी करते हैं। ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद होते हैं। वहीं अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते हैं। ऐसे ही एक होनहार छात्रा ने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार डीयू में प्रथम प्रयास में ही प्रवेश पाकर गांव समेत जनपद का नाम रोशन कर दिया। क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी पत्रकार श्याम चन्द्र यादव का मेधावी पुत्री साक्षी यादव ने स्नातक पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थान बनाया है जिससे शुभचिन्तकों में खुशी की लहर छा गयी। साक्षी शुरुआत से मेधावी छात्रा के रूप में कॉलेज में अपनी पहचान बनाई है। साक्षी अपनी माध्यमिक शिक्षा कस्बा के विटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज से किया। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा सीयूईटी परीक्षा पास किया और अब भारत के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करेगी।
पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, शांतिभूषण मिश्रा, किश्वर सुलताना, विभा पांडेय, गुड्डू यादव सहित तमाम लोगों ने साक्षी को बधाई दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post