Jaunpur News : लन्दन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित किये गये श्रीप्रकाश शुक्ल

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ल महाराष्ट्र में लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान से सम्मानित किये गये। बता दें कि यह सम्मान उन व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों को दिया जाता है जो जनता के बीच में सर्वश्रेष्ठ कार्य व विकास कराते हैं। श्री शुक्ल को यह सम्मान उनके द्वारा सुजानगंज में कराए गए उत्कृष्ट कार्य के बदले दिया गया है। यह खबर पाते ही श्री शुक्ल के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने श्री शुक्ल को बधाई दिया। इस दौरान श्री शुक्ल ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह सम्मान दिलाने में जनता ने सबसे अहम भूमिका निभाई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post