खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के बभनौटी वार्ड में स्थित में कन्या प्राथमिक विद्यालय द्वारा शनिवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली वार्ड में भ्रमण कर अभियान के तहत जागरूक किया। रैली को सभासद अमित कुमार सोनकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता के नेतृत्व में रैली विद्यालय से निकलकर सोनकर बस्ती, जे.बी. मेगा मार्ट से पुरानी गली होते हुए उक्त विद्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थी कतारबद्ध होकर गगनभेदी आवाज में नारा लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर शिक्षिका प्रतिभा सिंह, आराधना पाण्डेय, कामिनी पाण्डेय, पूनम प्रजापति, समाजसेवी पप्पू पटवा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment