Jaunpur News : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों ने संगठन विस्तार पर की चर्चा

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के जेसीज चौक स्थित जिला सचिव राजेश तिवारी के आवास पर जिलाध्यक्ष डा प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन सृजन हेतु पूरे जनपद में बैठक किया जा रहा है। पुराने कांग्रेसी जों किन्हीं कारणों से पार्टी से दूर हैं, उन्हें सक्रिय किया जाना है। वहीं पार्टी सक्रियता बढ़ा नौजवानों समेत व्यापारी, किसान, मजदूर, छात्र आदि सभी को जोड़ने हेतु अभियान चला रही है। आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन को पूरी तरह सक्रिय कर पूरे दमखम से पार्टी प्रदेश में चुनाव मैदान में उतरेगी।
बैठक को राकेश मिश्रा, राजेश तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के नेता ओम प्रकाश गुप्ता, उमेश चन्द्र अग्रहरि, कमलेश गुप्ता, तीनों ब्लाक सुइथाकला, खुटहन, सोंधी के अध्यक्ष समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم