Jaunpur News : समाज कल्याण अधिकारी एवं एडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन मृतक दिखाकर कर दिया था निरस्त
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अधिकारी मौके पर जाकर आईजीआरएस सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण करें और जीओ टैग फोटो अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागाध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता करे। सभी कार्यालयों में आईजीआरएस रजिस्टर बने और अधिकारी नियमित रूप से अवलोकन करें। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी तेज बहादुर सिंह से फोन पर वार्ता की जिस पर उन्होंने बताया कि उनका आवेदन मृतक दिखा कर रिजेक्ट कर दिया गया, जिस पर  जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित एडीओ को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने फोन पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपलोड की गई आख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही झटपट पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायतों के संबंध में निर्देश दिया कि जिन एक्सईएन के स्तर पे सबसे अधिक पेंडेंसी है उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, परियोजना निदेशक केके पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post