Jaunpur News : रोशन मौर्य का रेलवे में अवर अभियन्ता पद पर हुआ चयन

पिता स्टेनो, भाई जेई तो दादा हैं अवकाशप्राप्त उपनिरीक्षक
जौनपुर। बचपन से ही होनहार रहे रोशन मौर्य ने रेलवे में अवर अभियंता सिविल पद पर चयनित होकर परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। बता दें कि रोशन जी जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम मोलनापुर, छबीलेपुर विकास खण्ड करंजाकला के मूल निवासी हैं। इनके पिता रामानन्द मौर्य जौनपुर के लोक निर्माण विभाग में स्टेनो हैं तथा दादा महातिम मौर्य उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद से अवकाश ग्रहण किये हैं। साथ ही रोशन के बड़े भाई इं. अंकित मौर्य सी.पी.डब्ल्यू.डी. में जे.ई. पद को सुशोभित कर रहे हैं। रोशन के चयन होने पर जहां परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया है, वहीं रोशन सहित उनके स्टेनो पिता रामानन्द मौर्य सहित उनके अवकाशप्राप्त दादा महातिम मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم