दंडवत यात्रा कर भक्तों ने बाबा को चढ़ाया जल
जौनपुर। हर साल की तरह इस साल भी नागपंचमी के पावन अवसर पर शिव भक्तों ने बाबा श्री जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। बताते चलें कि शिव भक्त आदि गंगा गोमती से जल लेकर हनुमान घाट, कोतवाली चौराहा के रस्ते दंडवत यात्रा करते हुए बावा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पहुंचते है और बाबा का जलाभिषेक करते हैं। वहीं, मंदिर के पुजारी अमोध अम्बुजानंद के अनुसार मंदिर का इतिहास 1200 वर्ष पुराना है। साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा का जलाभिषेक करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। यह मंदिर आलमगंज मोहल्ले में स्थित है।Jaunpur News : बाबा श्री जागेश्वर नाथ के मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق