Jaunpur News : ​केमिस्ट एण्ड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जिला औषधि निरीक्षक कार्यालय परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम अन्तर्गत पौधरोपण किया जिसके मुख्य अतिथि जिला औषधि निरीक्षक रजत पाण्डेय रहे। परिसर में एकत्र संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फलदार एवं छायादार पेड़ लगाये।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि "मां" के नाम वृक्ष लगाने का आह्वान प्रतीक तौर पर किया गया है। दरअसल धरा को हरा-भरा रखने और और पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने हेतु हमें अपने हर प्रियजन के नाम से पौधा लगाना चाहिये जो लंबे समय तक उनके प्रति आपके सम्मान और पर्यावरण हेतु किये गये आपके प्रयासों की याद दिलाते रहेंगे। उन्होंने उपस्थित औषधि व्यवसाइयों से कहा कि उन्हें यह अभियान निरन्तर जारी रखना चाहिये। अपने घर, बाहर जहां भी स्थान हो, वहां छायादार-फलदार और औषधी गुण वाले पौधों को लगाना चाहिये।
अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि हमें भी अपने वारिसो के लिए वैसा ही पर्यावरण छोड़ना चाहिए जैसा स्वस्थ पर्यावरण हमे मिला था। हमने अपने जीवन काल में इस पर्यावरण का भरपूर इस्तेमाल किया है लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए हमें प्रदूषण रहित वायुमंडल और स्वस्थ पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजेन्द्र निगम ने किया। अन्त में एसोसिएशन की तरफ से मुख्य अतिथि को "स्वस्थ पर्यावरण स्वस्थ जीव" के संदेश के साथ एक पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर संयोजक दिलीप जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, ओम प्रकाश मौर्या, सुधांशु गुप्ता, दिनेश मौर्या, सुनील श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم