सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लपरी नसिरा गांव के निवासी डॉ. महिमा सिंह को कजाकिस्तान के सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की और वहीं से उन्हें एमबीबीएस की डिग्री मिली जिससे क्षेत्र में लोगों में खुशी का माहौल बन गया। लोगों ने परिजनों से मिलकर बधाई दी।
बता दें कि लपरी गांव निवासी पूर्व पीसीएस अधिकारी एआईजी स्टांप रजिस्ट्रेशन महेंद्र प्रताप यादव की पुत्री डॉ. महिमा सिंह कजाकिस्तान देश में स्थित सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई में टॉप टेन में स्थान बनाने वाली डॉ महिमा को एमबीबीएस की डिग्री दी गई। सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेक्टर डॉ. झानारगुल, यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. आलुवा एम. सारापियेवा एमबीबीएस की उपाधि प्रदान की। डा. महिमा मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज व फार्मेसी कॉलेज की डायरेक्टर व सपा की राष्ट्रीय सचिव महिला सभा डॉ सुमन यादव की सुपुत्री हैं। डॉ सुमन ने बताया कि सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी में उच्चतम अंक प्राप्त करके यह उपाधि हासिल किया है।पूर्व एआईजी स्टांप महेंद्र यादव ने बताया कि बिटिया डॉक्टर बनकर मानव कल्याण में अपनी सेवा देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें उन्हें अच्छी सफलता मिली जिसके चलते क्षेत्र के और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होगा। डा. महिमा ने कहा कि किसी भी सफलता के लिए नियमित रेगुलर पढ़ाई करें निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षको को दिया है।
إرسال تعليق