सिरकोनी, जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर माह के तृतीय मंगलवार को प्रतिमाह किया जाता है। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड सिरकोनी के न्याय पंचायत नेहरूनगर के प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर प्रथम में जुलाई माह की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन सिरकोनी ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह के नेतृत्व तथा नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी का श्रीगणेश खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व उनके सम्मुख धूप-दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने न्याय पंचायत नेहरूनगर के सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी का माल्यार्पण करके स्वागत करने के साथ प्राथमिक विद्यालय नाहरपुर की शिक्षिका रेखा यादव को नवचयनित शिक्षक संकुल के कार्य व पदेन दायित्वों से अवगत कराया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस माह के एजेंडा के अनुसार विद्यालयों द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्यों जैसे नवीन नामांकन वृद्धि, विद्यालय में पूरे समय तक बच्चों व शिक्षकों के ठहराव, गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील, फल, दूध आदि के वितरण, समय-सारणी का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, इको क्लब के गठन के साथ विभिन्न शैक्षणिक क्लबों के गठन व उसके प्रति किये जाने वाले कार्यों की समय से पूर्णता, समस्त विद्यालयी कार्यों के विवरण को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने, बच्चों के ड्रेस,जूता- मोज़ा, बैग, स्वेटर आदि की धनराशि को उनके अभिभावकों के खाते में समय से भिजवाने हेतु बच्चों के रजिस्ट्रेशन व डी.बी.टी. कार्य को पूरा करना, यू-डायस सम्बन्धी अन्य कार्यों की पूर्णता, छात्र प्रोफाइल व शिक्षक प्रोफाइल पर कार्य, दीक्षा, निपुण प्लस, मिशन कर्मयोगी पर योग प्रशिक्षण, संचारी रोगों व विषैले जीव-जंतुओं से बचाव व जागरुकता, विद्यालयों में जल भराव व जल निकास की समस्या से निजात, विद्यालय परिसर व शौचालय की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके प्रति शिक्षक समुदाय को जागरूक व संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी गई। नोडल शिक्षक संकुल डॉ. श्रीवास्तव द्वारा शासन द्वारा प्रेषित जुलाई माह के एजेंडा पर विन्दुवार चर्चा-परिचर्चा करते हुए शिक्षकों से कक्षा शिक्षण में कराई जाने वाली गतिविधियों का डेमो भी प्रस्तुत कराया गया।इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से इसी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गयासपुर की होनहार व राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षिका जया भारती को मोमेंटो प्रदान करके तथा प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर प्रथम की प्रधानाध्यापिका द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता न्याय पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर के वरिष्ठ शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया जिन्होंने सभी शिक्षकों को अपने दायित्व व कर्तव्य के प्रति सजग व सहज रहने की बात कही। संगोष्ठी स्थल प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर प्रथम की प्रधानाध्यापिका वन्दना सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शैक्षणिक स्टाफ द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करने और संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान तथा जलपान वितरण के पश्चात अध्यक्ष महोदय की अनुमति से आज की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का समापन किया गया।
तत्पश्चात सभी शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा माह जुलाई का डीसीएफ भरकर सिंक किया गया। संगोष्ठी में समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण विनोद सिंह, गजेन्द्र सिंह, राजकुमार यादव, भगेलू राम, आनन्द निषाद, सुनील सिंह, धर्मराज, वन्दना सिंह, काजल किरन, संघमित्रा, शिवांकी सिंह, आस्था राजपूत सहित अन्य विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण प्रवीण सिंह, हितेश दूबे, विनय गौतम, अतुल सिंह, कुलदीप आदि अपने समस्त शैक्षणिक स्टाफ के साथ बैठक को सफल बनाने में अपना योगदान प्रस्तुत किए। शिक्षामित्र एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष सजल यादव तथा सभी विद्यालयों के शिक्षामित्र व अनुदेशक भी पूरे समय तक संगोष्ठी संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत किये। संगोष्ठी में न्याय पंचायत के कुल 69 शैक्षणिक स्टाफ में से 65 लोग पूरे समय तक उपस्थित रहे। संगोष्ठी को सफल बनाने तथा सम्पूर्ण व्यवस्था संभालने में प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर द्वितीय के शिक्षक सन्तोष यादव के साथ प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर प्रथम के शिक्षक क्रमशः योगेश श्रीवास्तव, नीतू सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, रसोइया सोनी, पूजा, ग्राम पंचायत के सभी महिला-पुरुष सफाईकर्मियों तथा विद्यालय के कक्षा मानीटर्स का विशेष योगदान रहा।
إرسال تعليق