Jaunpur News : झूठ के साये से निकला सच

जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिद्दीकपुर में लाखों के घोटाले के आरोपों में घिरे वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार को अंततः न्याय मिल गया। महीनों तक अपमान और संदेह के बीच जूझते सुनील को विभागीय जांच में पूरी तरह क्लीन चिट मिल चुकी है। अब वे उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी में हैं जिन्होंने झूठे आरोप लगाकर न केवल उनकी छवि धूमिल किया, बल्कि उनके आत्म—सम्मान को भी ठेस पहुंचायी।
बताते चलें कि वर्ष 2019 से 2021 के बीच प्रायोगिक परीक्षाओं के नाम पर साढ़े 4 लाख के रूपये के गबन का मामला सामने आया था। आरोप था कि फर्जी दस्तावेजों और अवैध नियुक्तियों के जरिये यह राशि गबन की गयी। इसी कड़ी में सुनील कुमार का नाम भी सामने लाया गया था लेकिन अब वह खुद सामने आकर बताये कि मेरे खिलाफ यह पूरा षड्यंत्र रचा गया। मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाकर झूठी शिकायत की गयी। यहां तक कि जनपद के एक विधायक का नाम आगे करके राजनीतिक रंग भी देने की कोशिश की गयी। अफवाह उड़ायी गयी कि उनके पत्र से मेरा तबादला हुआ जबकि यह पूरी तरह झूठ है। उन्होंने कहा कि इस आरोप ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया था लेकिन मुझे सत्य पर भरोसा था। आज मैं निश्चिंत हूं कि सत्य की जीत हुई है। फिलहाल वह स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों से जूझ रहे हैं। जैसे ही वे स्वस्थ होंगे, वे कानूनी लड़ाई का रास्ता अपनाकर अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प ले चुके हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم