Jaunpur News : ​पूविवि के प्रभात उपाध्याय का भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के शोधार्थी प्रभात उपाध्याय के भारतीय सूचना सेवा में चयन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह समेत विभाग के शिक्षकों ने बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
जनपद के बख्शा विकास खंड स्थित दरियावगंज गांव के मूल निवासी प्रभात जी ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर एक नया कीर्तिमान रचते हुए संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (IIS) में चयनित होकर परिवार, क्षेत्र तथा पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। प्रभात ने इंडियन एक्सप्रेस, एनडीटीवी, न्यूज़ 18, प्रसार भारती जैसे देश के अग्रणी मीडिया संस्थानों में अपनी सेवा से विशिष्ट पहचान बनाई है।
प्रभात ने संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र के निर्देशन में अपनी शोध यात्रा को सार्थक दिशा दी। कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. चंदन सिंह, पंकज सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रभात को बधाई दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post