Jaunpur News : ​दूसरे सोमवार को श्री गौरीशंकर धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सुजानगंज, जौनपुर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन श्री गौरीशंकर धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। प्रातःकाल मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु भगवान गौरीशंकर को जल, दूध, धतूरा, पुष्प, अक्षत आदि चढ़ाने में लगे रहे। भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को अलग—अलग कतारों में खड़ा करके दर्शन कराया गया।
मंदिर के सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को अलग—अलग कतारों में खड़ा करके दर्शन कराया जा रहा है तथा उनको कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी लगाए गए हैं। वहीं जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ए.के. सिंह ने श्री गौरीशंकर धाम पहुंकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जिलाधिकारी ने मंदिर पर उपस्थित कांवड़ियों के बीच फल का वितरण किया तो पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह को तेरस के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह, खंड विकास अधिकारी सुजानगंज राकेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم