Jaunpur News : ​सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्ती बन्दगांव के समीप सोमवार सुबह सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान खुटहन थाना क्षेत्र के उदयीपुर गांव निवासी विजय प्रताप शर्मा के पुत्र अंशु उर्फ आंसू के रूप में हुई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह जौनपुर शहर जा रहा था। परिजनों के अनुसार अंशु ने हाल ही में स्नातक परीक्षा पास की थी और कंप्यूटर कोर्स भी पूरा किया था। सोमवार को ही उसकी एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में नियुक्ति होनी थी लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।
बताया गया कि उक्त गांव निवासी विजय प्रताप शर्मा का पुत्र अंशु सोमवार सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से बाइक द्वारा जौनपुर शहर के लिए निकला था। जैसे ही वह मल्हनी-खुटहन मार्ग पर स्थित बस्ती बंदगांव के पास पहुंचा कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ईंट से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंशु सड़क पर गिरते ही ट्रॉली के नीचे जाकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने  एम्बुलेंस बुलाकर अंशु को खुटहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मोबाइल से किसी ने उसके घर पर हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता विजय प्रताप शर्मा और मां मीना शर्मा बदहवास हालत में रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अंशु इस दुनिया को अलविदा कह चुका था। घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم