Jaunpur News : ​​वनवासी मेधा छात्रवृति परीक्षा का आयोजन करेगा जेब्रा

जौनपुर। जनपद की रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने तथागत ट्रस्ट भारत के संस्थापक एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र प्रसाद सिंह (सेवानिवृत आई.ए.एस.) के मार्गदर्शन में वनवासी (मुसहर) समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से 'वनवासी मेधा छात्रवृति प्रतियोगी परीक्षा' करायेगा। यह परीक्षा 13 जुलाई दिन रविवार को सी.एम एम. इंग्लिश स्कूल रशीदाबाद में पूर्वान्ह 9 बजे से 11 बजे के मध्य होगा जिसमें जौनपुर, वाराणसी एवं आज़मगढ़ जनपदों के वनवासी समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट स्तर के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। उक्त सन्दर्भ में ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि तीनों जनपदों से चयनित 10-10 विद्यार्थियों को देश की आज़ादी में शहीद आदिवासी नायकों के नाम से छात्रवृति प्रदान किया जायेगा।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم