Jaunpur News : ​विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। विश्व कौशल दिवस पर हुनरमन्दों द्वारा लगाये गये स्टॉल में उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को देखकर अब विश्वास हो गया है कि प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत का सपना जरूर पूरा होगा। उक्त बातें मंगलवार को राजकीय आईटीआई परिसर शाहगंज में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस लगायी गयी प्रदर्शनी व सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुई खुटहन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने आगे कहा कि पहले जिन टेक्निकल जानकारी को सीखने के लिये बच्चों को बाहर जाना पड़ता था, वह अब उनके जनपद में ही सिखाई जा रही है जिसका ट्रेनिंग के बाद युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पॉल ने बताया कि कौशल दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 15जुलाई को किया जाता है। आज जिन बच्चों ने स्टाल लगाकर अपने उत्पादों को यहां पर रखा है, निश्चित ही वे सराहनीय हैं। भविष्य में हमे जून माह से ही कौशल दिवस के आयोजन की तैयारी शुरू कर देनी चाहिये। इस दौरान जनपद में कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो ट्रेनिंग पार्टनर उद्योग विकास संस्थान व हाइजेनबर्ग अपेरल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कौशल विकास मिशन व आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर सफल रूप से रोजगार से जुड़े युवाओ को स्किल यूथ आइकॉन सम्मान से दिया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर अनूप पांडेय, डीडीयूजीकेवाई के जिला प्रबन्धक प्रभात पाण्डेय, प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के राजीव पाठक, आईटीआई स्टाफ सभाजीत यादव, सौरभ कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव तमाम युवा उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم