Jaunpur News : ​मर्जर के खिलाफ आक्रोश जारी, शिक्षकों ने मड़ियाहूं विधायक को दिया ज्ञापन

मड़ियाहूं, जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संख्या के आधार पर परिषदीय विद्यालय को बंद करने के कार्यवाही का विरोध जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष रामनगर दिवाकर चौहान एवं जिला संगठन मंत्री/अध्यक्ष मड़ियाहूं डॉ विशाल सिंह व ब्लाक अध्यक्ष बरसठी संतोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रामपुर भूपेश सिंह के नेतृत्व में मड़ियाहूं तहसील के शिक्षक पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मड़ियाहूं विधायक डा. आरके पटेल से मिलकर उन्हें विद्यालय मर्जर से गरीब बच्चों के शिक्षा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से अवगत कराया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में विद्यालय बंद/मर्जर के खिलाफ आंदोलन का द्वितीय चरण चल रहा है जिसके अंतर्गत 3 से 15 जुलाई तक जनपद के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर मर्जर आदेश को वापस लेने की मांग की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को अवगत कराया कि संख्या के आधार पर विद्यालय को बंद करना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे गांव के गरीब बच्चों का अहित हो रहा है विशेषकर लड़कियां और दिव्यांग बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि इनका अपने गांव से 3-4 किलोमीटर दूर जाकर स्कूल में पढ़ना मुश्किल है।
वहीं विधायक डा. आरके पटेल ने आश्वस्त किया कि बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर उचित मंच पर इस बात को रखते हुए विद्यालय बंद से गरीब बच्चों के शिक्षा ग्रहण पर पड़ने वाले कुप्रभाव से सरकार को अवगत कराया जायेगा। दूसरी तरफ मर्जर के विरोध में जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में पूरे जनपद के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए "मर्जर" के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस अवसर पर प्रदीप सूर्या, जय प्रकाश, जितेंद्र कुमार, अमित मिश्रा, नितिन यादव, अमित अस्थाना, सोमेंद्र त्रिपाठी, विनय सिंह, राघवेंद्र सिंह, अजय सिंह, रमेश तिवारी, मुलायम यादव, राकेश सिंह, विकास, राम आसरे यादव, मिथलेश, मनोज निगम, जितेंद्र, श्यामजी राय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم