Jaunpur News : पर्यवेक्षण अधिकारी बनने पर बेटी का माला-फूल और बैंडबाजे से स्वागत

प्रिया सिंह ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा में मारी बाजी, क्षेत्र में खुशी की लहर
रामनगर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार विभाग में पर्यवेक्षण अधिकारी बनीं प्रिया सिंह का उनके पैतृक गांव बर्राह में जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने माला-फूल पहनाकर व बैंडबाजों के साथ उत्सव जैसा माहौल बना दिया। प्रिया सिंह, रामनगर विकास खंड के बर्राह गांव निवासी प्रदीप सिंह की सुपुत्री हैं। दो भाई-बहनों में प्रिया बड़ी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई, जबकि उच्च शिक्षा मड़ियाहूं पीजी कॉलेज से प्राप्त की। स्वागत समारोह में प्रिया सिंह ने कहा कि शिक्षा सद्गुणों की जननी है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन निष्प्राण शरीर के समान होता है। माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद से ही जीवन में सफलता संभव है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रिया सिंह अब क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गई हैं। समारोह में दयाशंकर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लुटटूर सिंह, जेडी सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह, उदयभान सिंह, मुन्नू मिश्र, विजय पटेल, पप्पू सिंह, संजीव गौतम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم