अकीदतमन्दों ने दफन किया ताजिया
जुलूस में तिरंगा बना आकर्षण का केन्द्र
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर में दसवीं मोहर्रम पर यौम-ए आशूरा का जुलूस रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। देढ़ दर्ज़न ताजिये को देरशाम कर्बला में दफ़न किया गया। जुलूस में शामिल अखाड़े अपने फ़न का प्रदर्शन करते चल रहे थे। दोपहर में अलग-अलग चौक से ताजियेदार ताजिये के साथ तबल बजाते हुए फ़ातिमान गेट पहुँचे जहां फ़ातिहा पढ़ने के बाद जुलूस एक साथ कर्बला के लिए प्रस्थान किया। ताजियेदारो द्वारा तिरँगा लेकर चलने से कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा।
विभिन्न चौक के ताजियेदार के साथ जुलूस में शामिल अखाड़ा रौनक-ए इस्लाम और अखाड़ा भुलई शाह के फनकार करतब दिखाते चल रहे थे। इस दौरान डीजे पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुन से लोगे की आँखे नम हो जा रही थी। देर शाम जुलूस कर्बला पहुंचा जहा ताजिये को दफ़न किया गया। ताजियेदार पुनः अपने चौक पर वापस लौट गए। पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर, बरतल, बारा, निराला चौक, अजानशहीद, डोभी, शाहापुर समेत देढ़ दर्ज़न ताजियेदार शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चौकस रही। ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू के लोग भी जुलूस की मॉनीटरिंग करते दिखे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शीतला प्रसाद सिंह, कानून गो अखिलानन्द शर्मा, परवेज अंसारी, राजू फारूकी, गुफरान फारुकी, अकरम फारूकी, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद सरफराज खान, तबरेज अहमद अशरफी, मोहम्मद अब्दल अशरफी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जुलूस में तिरंगा बना आकर्षण का केन्द्र
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर में दसवीं मोहर्रम पर यौम-ए आशूरा का जुलूस रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। देढ़ दर्ज़न ताजिये को देरशाम कर्बला में दफ़न किया गया। जुलूस में शामिल अखाड़े अपने फ़न का प्रदर्शन करते चल रहे थे। दोपहर में अलग-अलग चौक से ताजियेदार ताजिये के साथ तबल बजाते हुए फ़ातिमान गेट पहुँचे जहां फ़ातिहा पढ़ने के बाद जुलूस एक साथ कर्बला के लिए प्रस्थान किया। ताजियेदारो द्वारा तिरँगा लेकर चलने से कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा।
विभिन्न चौक के ताजियेदार के साथ जुलूस में शामिल अखाड़ा रौनक-ए इस्लाम और अखाड़ा भुलई शाह के फनकार करतब दिखाते चल रहे थे। इस दौरान डीजे पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुन से लोगे की आँखे नम हो जा रही थी। देर शाम जुलूस कर्बला पहुंचा जहा ताजिये को दफ़न किया गया। ताजियेदार पुनः अपने चौक पर वापस लौट गए। पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर, बरतल, बारा, निराला चौक, अजानशहीद, डोभी, शाहापुर समेत देढ़ दर्ज़न ताजियेदार शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चौकस रही। ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू के लोग भी जुलूस की मॉनीटरिंग करते दिखे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शीतला प्रसाद सिंह, कानून गो अखिलानन्द शर्मा, परवेज अंसारी, राजू फारूकी, गुफरान फारुकी, अकरम फारूकी, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद सरफराज खान, तबरेज अहमद अशरफी, मोहम्मद अब्दल अशरफी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
إرسال تعليق