Jaunpur News : ​विशेष चेकिंग अभियान में 7 स्कूली वाहनों का हुआ चालान

जौनपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार 1 से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के प्रति विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में सोमवार को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व यात्री/माल कर अधिकारी प्रमोद कुमार एवं यातायात निरीक्ष सुशील मिश्रा ने सयुक्त रूप से किया। इस दौरान 40 स्कूली वाहनों का सघन जॉच की गयी जिसमें मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले 7 स्कूली वाहनों का चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी। उक्त के साथ जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों एवं वाहन स्वामियों से अपील की गयी कि वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर ही संचालन किया जाय। उक्त अवसर पर समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم