जौनपुर। जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा प्रथम ने बताया कि दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव/सुझाव 4 जुलाई को दृष्टिगत रखते हुए 6 जुलाई (रविवार) को मोहर्रम का निर्बन्धित अवकाश के एवज में आगामी 6 सितम्बर को ईद मिलादुननबी (बारावफात) के त्योहार पर इस न्यायिक अधिष्ठान के ग्राम न्यायालयों सहित सभी न्यायालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
Jaunpur News : 6 जुलाई की छुट्टी अब 6 सितम्बर को होगी: जिला जज
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment