Jaunpur : ​सेवानिवृत्त चिकित्सक अपने अनुभव से देता है रोशनी

विकास यादव @ नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड क्षेत्र के कृषि भवन सभागार में गुरुवार की शाम पशु धन प्रसार अधिकारी चितौड़ी अवधेश सिंह को सेवानिवृत्त होने पर पशु धन विभाग द्वारा विदाई दी गयी। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पवन प्रजापति एवं फार्मासिस्ट एके यादव  ने अवधेश सिंह को अंगवस्त्रम एवं श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. पवन जी ने कहा कि चिकित्सक सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपनी सेवाएं व अनुभव देते रहते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला उपाध्यक्ष देवराज पाण्डेय ने सेवानिवृत्त चिकित्सक के अनुभव को साझा किया। साथ ही लेदुका पशु धन प्रसार अधिकारी चन्द्रसेन यादव, एडीओ एजी अनुराग सिंह, अवधेश यादव, अमित यादव, दिलीप सरोज, जगदीश तिवारी आदि ने अवधेश जी को बुकें देकर सम्मानित किया। अन्त में सेवानिवृत्त अवधेश जी ने सभी के प्रति सहयोग के लिये आभार जताया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post