जौनपुर। शहर कोतवाल 'बाबा श्री केरारबीर मन्दिर' में प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ का दो वर्ष होने पर सुन्दर काण्ड, श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन महादेव सेना द्वारा नगर के सद्भावना पुल के बगल में स्थित बाबा श्री केरारबीर मन्दिर प्रांगण में 29 जुलाई दिन को होगा। कार्यक्रम के अनुसार सायं 4 बजे से सुन्दर काण्ड होगा जिसके बाद 7 बजे से हनुमान चालीसा पाठ के बाद साढ़े 7 बजे से भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण होगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं सचिव मनीष सेठ ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
Jaunpur News : सुन्दर काण्ड, श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण 29 को
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment