Jaunpur News : ​20 दिन में तीसरी बार फूंका ट्रांसफार्मर, चार गांवों में छाया अंधेरा

ग्रामवासियों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन करके उठायी क्षमता बढ़ाने की मांग
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के गोपालापुर गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 20 दिनों में तीसरी बार फुंक गया है। इससे गोपालापुर, याकूब चौकिया, मुस्तफाबाद और महरूपुर गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को ट्रांसफार्मर स्थल पर प्रदर्शन कर ऊर्जा विभाग और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी।
प्रदर्शनकारियों में शामिल अभिषेक तिवारी, शैलेंद्र सिंह (प्रधान प्रतिनिधि), राम भवन यादव, यदुनाथ पाल, हिमांशु आदि ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर से 4 गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही है जबकि ट्रांसफार्मर की क्षमता महज 100 केवीए है। क्षमता से ढाई गुना अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की उपेक्षा के चलते उन्हें हर बार चंदा इकट्ठा करके वर्कशाप से स्वयं ट्रांसफार्मर लाना पड़ता है लेकिन अत्यधिक लोड के चलते वह भी दो-तीन दिन में जल जा रहा है। परिणामस्वरूप बीते 20 दिनों से चारों गांवों में न बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है और न ही धान की रोपाई। मोबाइल चार्ज तक नहीं हो पा रहा और रात में गर्मी-उमस के कारण लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन तेज करेंगे। ग्रामीणों ने मांग किया कि या ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाय या चारों गांवों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप अलग-अलग ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराये जायं, ताकि बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से निजात मिल सके।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم