जागरण व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। श्री महाकाली माता मंदिर के 12वें पुनर्स्थापना दिवस व श्रृंगार महोत्सव पर रात्रि जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ जहां हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं जागरण में मधुर भजनों की धुन पर श्रोतागण मंत्र-मुग्ध रहे। नगर के श्रीरामपुर गल्ला मंडी स्थित श्री महाकाली माता मंदिर में 12वें श्रृंगार महोत्सव के उपलक्ष्य पर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ जो शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। बारिश में भीगते हुये दर्जनों भक्तों ने यज्ञ मण्डप में पूर्णाहुति दिया। सभी ने महाकाली माता की आरती की जिसके बाद माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शाम से ही विशाल भण्डारा शुरू हुआ जहां देर रात तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं क्षेत्र के मां दुर्गा जी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भजन-कीर्तन की मनोरम प्रस्तुति किया। मंदिर की भव्य सजावट और बर्फ से बनायी गयी महादेव के बाबा बर्फानी शिवलिंग का स्वरुप मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान श्रोतागण भक्तिरस में भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर विनोद अग्रहरि, मायाशंकर यादव, सिकंदर साहू, मनोज जायसवाल, सूरजमल सेठ, दिवाकर, शुभम मोदनवाल, नीरज अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।Jaunpur News : श्री महाकाली मन्दिर के 12वें पुनर्स्थापना दिवस पर हुआ भव्य श्रृंगारोत्सव
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment