दुर्घटना को आमंत्रण देता जौनपुर सिटी मार्ग पर खुला मेन होल। Sanchar Setu



(एम0 ए0 अंसारी)
जौनपुर। जौनपुर सिटी स्टेशन स्थित चित्रगुप्त कालोनी के सामने बीच सड़क पर मेन होल के खुले होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्टेशन होने के कारण यहां काफी संख्या में यात्री व स्थानीय लोग का आवागमन रहता है। ऐसे में कई दिन से खुला मेन होल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। वहीं संबंधित  विभाग गहरी नींद में सो रही है।
बताते चले कि रेलवे ब्रिज के नीचे से जौनपुर सिटी स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर मेन होल का ढक्कन टूट जाने से खुल गया है जिससे बचाव हेतु स्थानीय लोगों ने बड़ा सा डंडा मेन होल में डाल दिया है। कई दिन बीत जाने के बाद भी जस का तस है।ऐसे में जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post