Jaunpur News : ​मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां 45 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 5 वर्षीया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौना वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी को गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पीड़ित की मां द्वारा सोमवार को थाना सुरेरी में सूचना दी गई कि उसकी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस के नियाज शेख पुत्र स्व. अनवर शेख निवासी थाना सुरेरी उसे बहला-फुसलाकर एक कोठरी में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुये धारा 65(2), 333 बीएनएस व (m)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुये आरोपी को रामपुर निस्फी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बता दें कि गिरफ्तार के बाद जब पुलिस आरोपी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी रामपुर ले जा रही थी तभी रास्ते में कसेरू पुलिस के पास उसने अचानक सरकारी वाहन का दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश किया जिसके चलते उसके दोनों घुटनों के पास गंभीर चोट आ गयी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुये उसे दोबारा हिरासत में ले लिया जिसे इलाज हेतु सीएचसी रामपुर ले जाया गया। फिलहाल आरोपी का उपचार चल रहा है। उसके विरुद्ध अन्य आवस्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post