Prayagraj : ​राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की सुरक्षा ही हमारे जीवन का लक्ष्य: अहिप

फाफामऊ, प्रयागराज। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की युवा इकाई राष्ट्रीय बजरंग दल का 5 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 7 से 11 जून तक कुंजन लाल जायसवाल जूनियर हाईस्कूल नवाबगंज के प्रांगण में चल रहा है। प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संपर्क प्रमुख राजू भारद्वाज, प्रांत महामंत्री तरुण शुक्ल, संगठन महामंत्री संजय दुबे, प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल नरेंद्र शास्त्री, प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गंगापार संजय तिवारी प्रधान समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने संगठन की स्थापना, उद्देश्य तथा उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए अपनी ओजपूर्ण वाणी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं हिंदी स्वराज दिवस पर भी विस्तार से चर्चा किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षार्थियों को शारीरिक तथा बौद्धिक के अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही देश की स्थिति परिस्थिति और युद्ध को देखते हुए  मॉक ड्रिल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुये मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर जौनपुर जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष शत्रुघ्न शुक्ल, जिलाध्यक्ष अमेठी डा. मुन्ना अग्रहरि, सुधीर कुमार जिला मंत्री सहित तमाम प्रान्तीय स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित विभिन्न जिलों से आये लोग एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم