Jaunpur News : ​राजकीय मेडिकल कालेज ने राज यादव को किया सम्मानित

जौनपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जहां योग प्रशिक्षिक राज यादव ने प्रशिक्षण शिविर में आये लोगों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान किया।
राजकीय मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष डॉ. मुदित चौहान एवं प्राचार्य डॉ. रुचिरा सेठी ने सकुशल योग शिविर संम्पन्न होने के पश्चात प्रशस्ति प्रणाम पत्र के माध्यम से योग प्रशिक्षिक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर को सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने के पश्चात योग प्रशिक्षक राज यादव ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत हर्ष की बात है। मेरे द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई और मुझे राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा प्रशस्ति पत्र के माध्यम से शुभाशीष प्राप्त हुआ। मैं ऐसे ही योग प्रशिक्षण का कार्य पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से करता रहूँगा, ताकि अपने साथ समूचे समाज को योग के माध्यम से लाभान्वित कर सकूं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post