Jaunpur News : ​मो. अरशद बनाये गये मीडिया प्रभारी

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला इकाई द्वारा खेतासराय निवासी पत्रकार मोहम्मद अरशद को जिला मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया जिसकी जानकारी होने पर संगठन में हर्ष व्याप्त हो गया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष तामीर हसन ने बताया कि यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मोहम्मद अरशद संगठन की गरिमा, उद्देश्य और सिद्धांतों को प्राथमिकता देते हुए निष्ठा और ईमानदारी से पत्रकार हित में कार्य करेंगे तथा संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य सहित संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मीडिया प्रभारी को बधाई दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post