Jaunpur News : ​रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

सुइथाकला, जौनपुर। रोडवेज बस की चपेट में आने से सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव के पास दो युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सुइथाकला निवासी शुभम गौतम (19 वर्ष) पुत्र विनोद बाइक से सतीश (18 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण और संगीता पत्नी अरविंद को लेकर रूधौली बाजार से घर लौट रहा था कि सुइथाकला मोड़ के पास सूरापुर की तरफ से तेज गति से आ रही परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी जिससे शुभम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार एवं स्थानीय लोग घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनों की गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल पहुंचते ही सतीश की भी मौत हो गई। मौत की खबर लगते हीं पूरा गांव शोक में डूब गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना में एक ही गांव के दो युवकों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। दोनों अपने माता पिता की एकलौती सन्तान है। शुभम के माता-पिता रोजी रोटी के सिलसिले में चंडीगढ़ हैं। वह घर पर रहकर अपने दादा की देखभाल करता था। वहीं सतीश के पिता घर पर खेती बारी करते थे वह दो बहनों के बीच अकेला भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी बहन का अभी विवाह भी नहीं हुआ है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post