Jaunpur News : ​संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के फजुलहां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल रात की घटना होने के कारण पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंची शव को ले जाकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार के धर्मेंद्र गौतम की 35 वर्षीय पत्नी प्रीति गौतम ने संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की रात 7:30 बजे अपने पक्के घर के कमरे में चली गई जब 1 घंटे तक नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे का किवाड़ खटखटाया, अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर प्रीति फांसी पर लटकती हुई पाई गई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना किसी ने थाने पर दिया तो थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई करते हुए महिला के लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा के बाद रात अत्यधिक होने के कारण मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। शनिवार को लाश का पोस्टमार्टम कराया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि मृतक के मायके वालों ने पहुंचकर कार्रवाई नहीं करने की बात किया है। इसके बावजूद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post