Jaunpur News : ​संविधान देश की आत्मा है: कमलेश यादव

जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने गुदरीगंज, लाला बाज़ार, वीरभानपुर, पोखरियापुर में गोष्ठी करके लोगों को संविधान के प्रति जागरुक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि संविधान देश की आत्मा है और उद्देशिका संविधान का सारा सार है। संविधान की उद्देशिका को देश के हर एक नागरिक को अपने घर में रखना चाहिये। उद्देशिका के हर एक शब्द को समझकर हमें उसका अपने जीवन में पालन करना चाहिये। भारत का संविधान अपने हर एक नागरिक को बिना जातीय भेदभाव के बिना ऊँच-नीच एवं बिना किसी पक्षपात के सभी नागरिकों को विचार की स्वतन्त्र अभिव्यक्ति के साथ ही अवसर की समानता देता है। दुनिया में भारत ही एक मात्र वह देश है जहाँ हर जाति और धर्म के मानने वाले लोग बिना किसी डर और भेदभाव के रहते हैं। यह सब भारत के संविधान की वजह से ही सम्भव हुआ है जो कट्टरता के बजाय समाजवादी, पंथ निरपेक्ष एवं लोकतंत्रात्मक गणराज्य की बात करता है । संविधान हर भारतीय की आवाज़ और अधिकार है।
इस अवसर पर युवा यादव महासभा के पूर्व महासचिव धर्मेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष राकेश यादव, संजय यादव, अखिलेंद्र यादव, अनिल दीप चौधरी, जितेन्द्र, उधम सिंह, राम मिलन, अशोक यादव, मनोज, ब्रिजेश कुमार, वीरेंद्र, लाल बहादुर, अखिलेश कुमार, वंश बहादुर, रामधारी, विनय कुमार, अंकित, अजीत, संदेश, शिवशंकर, जोखम, अनिल, राजेन्द्र, सर्वेश, प्रदीप, जयसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post